hindi geetkar aman akshar

hindi geetkar aman akshar

नमस्कार दोस्तों! 
हम बात कर रहे है इंदौर के एक ऐसे महान गीतकार की, जो कि अपने काव्य कोशल तथा गीतों के लेखन तथा गायन की कला से वर्तमान समय में हिन्दी काव्य जगत में अत्यंत चर्चा में है। जिनका नाम है "अमन अक्षर", 
hindi geetkar aman akshar


अमन अक्षर का वास्तविक नाम अमन दलाल है, परन्तु हिन्दुस्तान के जाने माने कवि डॉ. कुमार विश्वास ने इनका नाम अमन दलाल से अमन अक्षर रखा, 
अमन अक्षर ने बहुत कम उम्र में बड़ी ऊंचाईयों को छुआ है, 
उनके गीत के हर शब्द जिवन्त है, उनके भाव में प्रेम सर्वाधिक झलकता है। 

~अमन अक्षर के सर्वाधिक लोकप्रीय राम गीत~



सारा जग है प्रेरणा प्रभाव सिर्फ राम हैं,
भाव सूचियां बहुत हैं भाव सिर्फ राम हैं

कामनाएं त्याग पुण्य काम की तलाश में
तीर्थ ख़ुद भटक रहे थे धाम की तलाश में
न तो दाम के न किसी नाम की तलाश में
राम वन गये थे अपने राम की तलाश में

आप में ही आप का चुनाव सिर्फ़ राम हैं
भावसूचियाँ बहुत हैं भाव सिर्फ़ राम है

ढाल में ढले समय की शस्त्र में ढले सदा
सूर्य थे मगर वो सरल दीप से जले सदा
ताप में तपे स्वयं के स्वर्ण से गले सदा
राम ऐसा पथ थे जिसपे राम ही चले सदा

दुःख में भी अभाव का अभाव सिर्फ़ राम है
भावसूचियाँ बहुत हैं भाव सिर्फ़ राम है

अपने अपने दुःख थे सबके सारे दुःख छले गये
वो जो आस दे गये थे वो ही सांस ले गये
राम राज की ही आस में दिये जले गये
राम राज आ गया तो राम ही चले गये

हर घड़ी नया-नया स्वभाव सिर्फ़ राम हैं
भावसूचियाँ बहुत हैं भाव सिर्फ़ राम है

ऋण थे जो मनुष्यता के वो उतारते रहे
जन को तारते रहे तो मन को मारते रहे
इक भरी सदी का दोष ख़ुद पे धारते रहे
जानकी तो जीत गयीं राम हारते रहे

दुःख की सब कहानियाँ हैं घाव सिर्फ़ राम हैं
भावसूचियाँ बहुत हैं भाव सिर्फ़ राम है

जग की सब पहेलियों का देके कैसा हल गये
लोक के जो प्रश्न थे वो शोक में बदल गये
सिद्ध कुछ हुए न दोष इसतरह से टल गये
सीता आग में न जलीं राम जल में जल गये

सीता जी का हर जनम बचाव सिर्फ़ राम हैं

                        -: अमन अक्षर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

aman akshar ke geet

young poet aman akshar